Monday, September 14, 2015

दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबरें : पवन दुग्गल से बातचीत

जाने माने साइबर लॉ एक्सपर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के वकील पवन दुग्गल ने छत्तीसगढ़ के लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए दिए टिप्स
दैनिक भास्कर, 27 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित
दुर्ग में ऑनलाइन धोखे के बाद पति-पत्नी की खुदकुशी से पूरा राज्य सकते में हैं। राज्य के बड़े शहरों से लेकर गांवों तक, ऑनलाइन ठगों का जाल बुरी तरह फैल गया है। अमूमन हर मोबाइल फोन पर हजारों-लाखों डॉलर के पुरस्कार से लेकर संपत्ति नाम कराने के मैसेज और मेल रहे हैं।
यही नहीं, बैंक अफसर बताकर एटीएम और क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड लेने वाले साइबर ठगों ने राज्यभर में दर्जनों लोगों के खाते खाली किए हैं। पुलिस ही नहीं, साइबर मामलों के जानकारों का साफ तौर पर मानना है कि साइबर क्राइम का शिकार कोई भी हो सकता है। जरूरत सिर्फ सावधान रहने की है। दैनिक भास्कर ने देश के जाने वाले साइबर लॉ एक्सपर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के वकील पवन दुग्गल से बातचीत कर यह पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर साइबर अपराधियों से किस तरह सुरक्षित रह सकते हैं

No comments: